नोएडा : पाकिस्तान करांची की रहनेवाली सीमा हैदर पबजी खेलते-खेलते भारत के सचिन से प्रेम कर बैठी थी. अब सीमा मां बननेवाली है. वह प्रैगनेंट है. सीमा का कहना है कि वह मार्च महिने में सचिन से नेपाल में मिली थी. इसी दौरान दोनों ने शादी कर ली थी. एक सप्ताह तक दोनों होटल में गुजारे थे. इस बीच ही दोनों ने हनीमून मनाया था. बताया जा रहा है कि सीमा हैदर पांच माह की प्रैगनेंट है.
सीमा हैदर के पहले पति से ही उसके 4 बच्चे हैं. अब पांचवा बच्चा आनेवाला है. इसकी जानकारी सचिन को भी है और वह पिछले दिनों सीमा को अस्पताल लेकर गया था और जांच भी करवायी थी. इस बीच ही डॉक्टर ने बताया था कि वह गर्भवती है.
अनसुलझे सवालों की पहेली ही सीमा
सीमा हैदर की बात करें तो अबतक की जांच में कुछ भी सामने नहीं आया है. न तो उसे जासूस करार दिया गया है और न ही आईएसआई का एजेंट. वह अनसुलझे सवालों की पहेली बनी हुई है. सीमा हैदर के मामले में आए दिन चौंकाने वाले मसले सामने आ रहे हैं.
राष्ट्रपति से की थी नागरिकता देने की मांग
सचिन और सीमा ने अपने वकील के माध्यम से पिछले दिनों भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर एक पत्र भेजा था और पत्र के माध्यम से सीमा ने खुद को भारत की नागरिकता देने की मांग की है. सीमा खुद को भारत की बहू मानती है और हिंदू धर्म भी अपनाकर किराए का मकान में रह रही है.
सिंध प्रांत की रहनेवाली है सीमा हैदर
सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहनेवाली है. 13 मई को नेपाल के रास्ते अपने 4 बच्चों के साथ भारत में अवैध रूप से घुसी थी. जब वह वकील के माध्यम से कोर्ट मैरिज की सलाह लेने के लिये गयी थी तब वकील ने ही इसकी जानकारी पुलिस को दे दी थी. इसके बाद पुलिस ने 4 जुलाई को सीमा को गिरफ्तार कर जेल बेजा था. इसके ठीक 3 दिनों के बाद 7 जुलाई को उसे कोर्ट से जमानत मिल गीय थी. सीमा और सचिन मीणा नोएडा के रबूपुरावाले मकान में रह रहे हैं.