नोएडा : पाकिस्तान के करांची की रहनेवाली दिलफेंक हसीना सीमा हैदर ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सचिन के साथ शादी की फोटो भेजकर भारत की नागरिकता देने की मांग की है. भारत की नागरिकता देने की मांग सीमा ने अपने अधिवक्ता एपी सिंह के माध्यम से की है. याचिका के माध्यम से सीमा को भारत में रहने देने की भी मांग की गयी है.
सीमा हैदर की ओर से राष्ट्रपति को भेजे गये हलफनामे में अपना पूरा नाम सीमा मीमा लिखा है. उसने लिखा है कि सचिन मीणा ने नेपाल में शादी की थी. अब वह भारत की बहू बन गयी है. सचिन मीणा की पत्नी है. उसने कई अभिनेताओं के बारे में भी लिखा है कि अन्य देशों की भी नागरिकता दी गयी है.
जेल में रहूंगी, पाकिस्तान नहीं जाऊंगी
सीमा हैदर ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि भले ही उसे सारी जिंदगी जेल में ही गुजारनी पड़े, लेकिन वह पाकिस्तान नहीं जाएगी. मैं सचिन से प्रेम करती हूं और उसके लिये ही भारत आयी हूं. भले ही शरहद पार करने का रास्ता गलत था. कोई मुझे गलत नहीं कहे.
मैं पाकिस्तान की जासूस नहीं हूं- सीमा
सीमा हैदर ने कहा कि वह पाकिस्तान की जासूस नहीं है. उसने सचिन से शादी कर ली है. इसका सबूत भी उसके पास है. इस सबूत को राष्ट्रपति के पास भी भेजा गया है. अब फैसला राष्ट्रपति को लेना है. इसके पहले तक शादी की फोटो के बारे में सीमा हैदर कुछ भी नहीं बोल रही थी, लेकिन यूपी एटीएस से पूछताछ के बाद अचानक से शादी का फोटो वायरल हो गया है.