नोएडा : पाकिस्तान के करांची की रहनेवाली सीमा हैदर को यूपी एटीएस ने रविवार को हिरासत में ले लिया है. इसके लिये यूपी एटीएस की टीम ग्रेडर नोएडा स्थित रबूपुरा आवास पर सादे लिबास में पहुंची थी. सीमा हैदर को कमरे से बाहर निकाला और अपना पहचान पत्र दिखाते हुये उसे हिरासत में ले लिया. सीमा हैदर को हिरासत में लिये जाने के बाद अब यह बात सामने आ रही है कि सीमा पर अलग से मामला दर्ज हो सकता है और वह जेल भी जा सकती है.

इसे भी पढ़ें : … बाय-बाय फोरेवर पापा एंड मम्मी
आइएसआइ कनेक्शन पर शंका
सीमा हैदर पर आइएसआइ का कनेक्शन होने की आशंका है. इसी आशंका पर यूपी एटीएस ने उसे हिरासत में लिया है. सीमा के बारे में पता लगाया गया है कि उसका दो भाई है और दोनों पाकिस्तानी सेना में है. कई एजेंसिया इस दिशा में काम कर रही है.

रबूपुरा का दरवाजा हो गया बंद
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में जहां पर सचिन का आवास है उसका मेन दरवाजे को भीतर से बंद कर लिया गया है. अब किस को भी भीतर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. अब यहां पर मीडियावालों की भी भीड़ नहीं लग रही है. किसी तरह की चहल-कदमी नहीं देखी जा रही है. कुल मिलाकर यहां पर सन्नाटा पसर गया है.
