लगता है सीमा हैदर की कहानी अब द इंड के कगार पर है. यूपी एटीएस ने इसके लिये संकेत भी दिये हैं. एटीएस ने कहा है कि सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजा जा सकता है. सीमा हैदर और सचिन वर्तमान में पूरे देश-दुनियां में सुर्खियों में हैं. दोनों ने प्रेम तो किया है, लेकिन जिस तरह से गलत तरीके से सीमा ने अपने चार बच्चों के साथ भारत में प्रवेश की है वह सही नहीं था. इसी को लेकर उसका भारत में भी विरोध हो रहा है. इसके पहले भी इस तरह की कई घटनायें घट चुकी है. ऐसे में भारत में सीमा को पाकिस्तानी महिला जासूस के रूप में भी देखा जा रहा है.
नोएडा : पाकिस्तान की रहनेवाली सीमा हैदर और सचिन की कहानी अब द इंड होने वाली है. दो दिनों तक सीमा हैदर से लगातार पूछताछ के बाद यूपी एटीएस ने संकेत दिये हैं कि सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजा जा सकता है. पूछताछ के दौरान अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि सीमा हैदर जासूस है या सच में वह सचिन से प्रेम करती है. यूपी एटीएस को लग रहा है कि दोनों भी हो सकता है. दो दिनों के बाद भी सीमा हैदर ने इस बात को स्वीकार नहीं किया है कि वह पाकिस्तान की जासूस है.
अबतक यह बात सामने आ रही है कि सीमा ने भारत में प्रवेश करने के लिये नेपाल के पोखरा में कहा था कि उसका नाम सीमा है. पोखरा से ही उसने ग्रेडर नोएडा के लिये बस पर सवार हुई थी. उसने अपने पास आधार कार्ड होने का भी दावा किया था.
श्रृष्ठी बस पर हुई थी सवार
सीमा के बारे में बताया जा रहा है कि वह नेपाल से नोएडा जाने के लिये श्रृष्ठी बस पर सवार हुई थी. उसने खुद को भारतीय बताया था. बस सर्विस के मैनेजर गौतम प्रसन्ना ने बताया कि पूछने उसने अपना नाम सीमा बताया था. उसके साथ चार बच्चे भी थे. उसने चार सीट बुक कराया था. उसने बस का पेमेंट एक भारतीय दोस्त से कराया था.
होटल न्यू विनायक में कमरा नंबर था 204
काठमांडू में सीमा और सचिन ने होटल न्यू विनायक में कमरा नंबर 204 लिया था. यहां पर वे एक सप्ताह तक ठहरे हुये थे. यहां पर भी दोनों ने अपना नाम अलग लिखवाया था. होटल में कर्मचारियों के बच्चों के साथ सीमा और सचिन खूब खेलते थे. कमरे में दोनों रील भी बनाते थे.
2019 में पबजी से शुरू हुई थी प्रेम-कहानी
सीमा और सचिन की प्रेम-कहानी 2019 में पबजी से शुरु हुई थी. पबजी की बात करें तो यह ऑनलाइन वारगेम है. इसके पहले दोनों नेपाल में मिले थे. तब सीमा ने अपने चारों बच्चों को अपनी बहन के घर पर छोड़कर आयी थी. सीमा की 4 जुलाई को हुई थी गिरफ्तारी. इसके ठीक 3 दिनों के बाद 7 जुलाई को कोर्ट से जमानत मिल गयी थी. इसके बाद दोनों साथ में रह रहे थे. दोनों ने फैसला लिया था कि कोर्ट मैरिज करेंगे. इस बीच ही दोनों एटीएस के हत्थे चढ़ गये.