सरायकेला : झारखंड पुलिस की राज्य स्तरीय पहल के तहत 16 अप्रैल (बुधवार) को सरायकेला-खरसावां जिले में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत जिले के आम नागरिक प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों से अपनी समस्याएं और शिकायतें सीधे तौर पर साझा कर सकेंगे. प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही त्वरित समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.
कार्यक्रम के तहत चार स्थलों पर समाधान शिविर लगाए जाएंगे. आदित्यपुर के एसिया भवन ऑडिटोरियम में आरआईटी, गम्हरिया, राजनगर एवं कांड्रा थाना क्षेत्रों के लोगों के लिए शिविर लगाया जाएगा. खरसावां थाना परिसर में कुचाई, दलभंगा ओपी, खरसावां, आमदा ओपी, सीनी और सरायकेला थाना क्षेत्र के नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे. इसी प्रकार, चांडिल एसडीपीओ कार्यालय परिसर में नीमडीह, कपाली ओपी और चांडिल, जबकि चौका थाना परिसर में तिरुलडीह, चौका और ईचागढ़ थाना क्षेत्रों की समस्याओं को सुना जाएगा.
कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कराएं और अपने आस-पास के गांव-मुहल्लों के लोगों को भी इसमें भाग लेने के लिए जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस पहल का लाभ मिल सके.