जमशेदपुर : झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने झारखंड उच्च न्यायालय में विकलांग जनों को प्राथमिकता एवं सुगमता के आधार पर कोरोना से बचाव का वैक्सीन लगाने को लेकर अधिवक्ता अनूप कुमार अग्रवाल के सहयोग से जनहित याचिका दायर किया है। इसका ई फाइलिंग नंबर EC-JHHC01-00036-2021 है | प्रार्थी ने अपनी याचिका में कहा है कि 18 वर्ष से उपर के व्यक्तियों के लिए लग रहे वैक्सीन अभियान में विकलांग जनों को प्राथमिकता नहीं दिया जा रहा है और को वैक्सीन ऐप पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हमारे दृष्टिबाधित साथियों के लिए जटिल है। इसीलिए उच्च न्यायालय से 4 बिंदुओं पर आदेश का आग्रह किया है। वैक्सीनेशन सेंटर पूर्णत: बाधारहित हो जहां पर विकलांग व्यक्ति आसानी से पहुंच बने, को वैक्सीन एप को सर्व सुगम बनाया जाए ताकि दृष्टिबाधित व्यक्ति भी उपयोग कर सकें , किसी संस्थान या लेप्रोसी कॉलोनी में रहने वाले विकलांग जनों को उनके केंद्र पर ही जाकर वैक्सीन देने की व्यवस्था करने, गंभीर अवस्था एवं हाई सपोर्ट नीड वाले विकलांग जनों को उनके घर पर ही वैक्सीन देने की व्यवस्था करने की मांगें शामिल हैं।