जमशेदपुर : परसुडीह सरजमदा स्थित लोहिया पंचायत भवन में जनकल्याण समिति, विश्वकर्मा वंशी द्वारा एक विशेष समारोह का आयोजन कर समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर मैट्रिक तक के होनहार विद्यार्थियों को ‘प्रतिभा सम्मान’ देकर प्रोत्साहित किया गया. इस आयोजन की अध्यक्षता समिति के पदाधिकारी देव कुमार शर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विश्वकर्मा समाज के महामंत्री सुजीत शर्मा उपस्थित थे.
मुख्य अतिथि सुजीत शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. कार्यक्रम के दौरान समाज के कई प्रमुख सदस्य जैसे श्रीनीवास शर्मा, लखन विश्वकर्मा, गुलाब शर्मा, शंकर शर्मा, हरेंद्र शर्मा, पारस नाथ शर्मा, उपेंद्र शर्मा और योगेन्द्र शर्मा की सक्रिय सहभागिता ने समारोह को गरिमा प्रदान की.
समारोह के अंत में समाजसेवी लखन विश्वकर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और सभी अतिथियों एवं सहभागी बच्चों के प्रति आभार प्रकट किया. इसके बाद सभी उपस्थित जनों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई और इसी के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ.