रांची : राजधानी रांची शहर में दुर्गा उत्सव की धूम की शुरुआत हो चुकी है. राजधानी रांची के पुराना विधानसभा मैदान मे बना अयोध्या का श्री राम मंदिर का प्रारूप अपने निर्माण कार्य से ही विवादित रहा परंतु झारखंड के राज्यपाल और शहर के गाणमान्य लोगों ने पूजा पंडाल का उद्घाटन के साथ ही दर्शनार्थियों के दर्शनार्थ उत्साह देखा जा रहा है. पूजा पंडाल का अवलोकन के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. पूजा पंडाल के मुख्य गेट पर अयोध्या श्री राम मंदिर के श्री राम लाल का प्रारूप लगाया गया है. मां का दरबार अत्यंत ही मनोरम दिखाई पड़ रहा है.
प्रतीमा भी है मोहक
मां की प्रतिमा अत्यंत ही नैना अभिराम है. पूजा पंडाल के बाह्य क्षेत्र में पवन सूत हनुमान को बनाया गया विशाल प्रतिमा भी आए श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. उनके साथ सेल्फी लेने का दौर भी जारी है. पूजा पंडाल के क्षेत्र में लगाए गए मेले का भी आनंद दर्शनार्थ आए श्रद्धालु सपरिवार लेते दिखाई दे रहे हैं.