जमशेदपुर।
चक्रधरपुर रेलवे मंडल के कर्मचारियों के बुनियादी सुविधाओं के समाधान में सहयोग प्रदान करूंगा.
उक्त बातें नए मंडल रेल प्रबंधक चक्रधरपुर अरुण जे राठौड़ ने ओबीसी संगठन के साथ इंट्रोडक्टरी मीटिंग के दौरान कहीं.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल कार्यकारिणी कमेटी के
पदाधिकारी एवं विभिन्न शाखाओं के सचिवों के साथ मंडल रेल प्रबंधक चक्रधरपुर की इंट्रोडक्टरी मीटिंग संपन्न हुई.
मीटिंग के प्रारंभ में ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों
ने पुष्प गुच्छ प्रदान करके डीआरएम का स्वागत किया .
साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतीक स्वरूप मोमेंटोस प्रदान कर संगठन के द्वारा सादगी और सच्चाई के रास्ते पर चलने का संकल्प
को दोहराया.
महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने कहा कि ओबीसी संगठन का मोटो कर्म ही पूजा है और न्याय के लिए संघर्ष करो से अवगत करवाया.
प्रसाद ने बताया कि हम सब लोगों को गर्व है कि एक लादान प्रमुख मंडल में हम लोग कार्य कर रहे हैं.
इस प्रकार आने वाले समय में लादान का जो भी लक्ष्य मंडल को प्राप्त हुआ है.
उसे पूरा करने में ओबीसी संगठन के कर्मचारी साथीगण पूरी तन्मयता से अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे.
प्रसाद ने मंडल रेल प्रबंधक से आग्रह किया कि चक्रधरपुर रेलवे मंडल में कर्मचारी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में कार्यरत है.
आज तक सभी रेलवे कर्मचारियों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल की प्राप्ति भी नहीं हो सकी है. ओबीसी संगठन इसके लिए प्रयासरत है.
डीआरएम से आग्रह किया गया कि अविलंब समस्त रेलवे क्वार्टरों में पानी का ओवरहेड टैंक लगवाया जाए ताकि रेलवे कर्मचारियों को
24 घंटे शुद्ध पेयजल की प्राप्ति हो सके.
साथ ही प्रसाद ने बताया कि चक्रधरपुर रेलवे मंडल के सभी आवासों में अर्थिंग सुविधा नहीं है,
जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं. सभी रेलवे आवासों में अर्थिंग की सुविधा प्रदान करना अति आवश्यक है.
ये थे शामिल
इंट्रोडक्टरी बैठक में मंडल अध्यक्ष सरोज महतो, मंडल सचिव बिहारी सिंह, वरीय उपाध्यक्ष एसपी सिंह, उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद, शाखा सचिव टाटा मुद्रिका प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष टाटा अर्जुन साहू, शाखा सचिव डांगुवापोसी रंजीत कुमार, चक्रधरपुर शाखा अध्यक्ष राजेश कुमार, संयुक्त सचिव डीके महत्व, शाखा सचिव राउरकेला डीएन मिस्त्री, सचिव चक्रधरपुर बालेश्वर महतो, सचिव बंडामुंडा एचएल प्रमाणिक, उप-सचिव टाटा पंकज शर्मा, संयुक्त सचिव राजीव कुमार, संयुक्त सचिव नारायण महतो, संयुक्त सचिव राजीव कुमार, उत्तम दास, नीरज कुमार, राहुल कुमार नेशनल प्रधान संयुक्त सचिव दर्शन शामिल हुए.