NEW DELHI NEWS : पुष्पा-2 के एक्टर अल्लू अर्जुन को ठीक दूसरे दिन कोर्ट से जमानत मिल गई है. जमानत के साथ ही उन्होंने महिला फैंस के परिजन को 25 लाख रुपये का सहयोग राशि देने की भी घोषणा कर दी है. साथ ही कहा कि वे परिवार के साथ हैं. वे उनके घर पर भी जाकर सदस्यों से मिलेंगे.
शुक्रवार को हुई थी गिरफ्तारी
अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उनकी गिरफ्तारी का कारण यह था कि 4 दिसंबर को उनकी फिल्म की स्क्रनिंग संध्या थियेटर में रखी गयी थी. इस बीच बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए उमड़े हुए थे. उनके आते ही वहां पर भगदड़ मच गई थी. इस बीच स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी थी.
भगदड़ में गई थी महिला की जान
4 दिसंबर को घटना के दिन लाठीचार्ज के दौरान हुई भगदड़ के बीच रेवती (35) नामक महिला की जान चली गई थी. घटना में उसका 12 वर्षीय बेटा घायल हो गया था. उसका अभी अस्पताल में ईलाज चल रहा है. घटना के बाद रेवती के पति ने मामला भी दर्ज कराया था.
चौथी गिरफ्तारी थी अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन के पहले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अल्लू की गिरफ्तारी चौथी थी. गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया गया था. यहां पर कोर्ट की ओर से उन्हें 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.