जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत मुख्य बाजार में एक सिख बुजुर्ग की मिठाई दुकानदार द्वारा पिटाई कर दी गई। इस घटना में बुजुर्ग को सिर में काफी चोटें आई। जिसके बाद वह अचेत होकर सड़क पर ही गिर गए। घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग मौके पर पहुंच गए और विरोध जताया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने मिठाई दुकानदार व उनके पुत्र की पिटाई भी की। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग भूपेंद्र सिंह मिठाई दूकान नारायण भंडार के बगल में बैठने वाले एक डॉक्टर विजय अग्रवाल के बारे में पूछने दुकान में पहुंचे थे। इसी क्रम में दुकानदार और बुजुर्ग के बीच किसी बात को लेकर भकझक हो गई और दुकानदार ने उनकी पिटाई कर दी। सुचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुकानदार के पुत्र को हिरासत में ले लिया। बवाल को बढ़ता देख क्यूआरटी की टीम भी तुरंत ही वहां पहुँच गई थी। बुजुर्ग की पिटाई से आक्रोशित काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग थाना पहुंचे और नारायण भंडार के मालिक की भी गिरफ्तारी किए जाने की मांग की। घायल भूपेंद्र के अनुसार उनके साथ मिठाई दुकानदार व उनके पुत्र ने मारपीट की है और उनकी पगड़ी भी खोल दी। जो उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार सुबह हुई इस घटना के कारण लगभग दो घंटे तक अफरा-तफरी मची रही।