जमशेदपुर : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय मुर्गापाड़ा के जन चेतना केंद्र का उद्घाटन दक्षिण करनडीह पंचायत की मुखिया सरस्वती टुडू द्वारा किया गया. राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण झारखंड रांची एवं जिला साक्षरता मिशन पूर्वी सिंहभूम के संयुक्त तत्वावधान निर्देशानुसार उद्घाटन समारोह दक्षिण करनडीह पंचायत भवन में हुआ. मुखिया सरस्वती टुडू ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम शिक्षा विभाग का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसकी इकाई विद्यालय है. साक्षरता कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर ही संचालित होना है. असाक्षरों एवं स्वयंसेवी संस्था को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है, तभी जिले में साक्षरता का काम आगे बढ़ेगा. कार्यशाला में संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय करनडीह स्तर से आये संकुल साधन सेवी संजय कुमार ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को लेकर विस्तृत जानकारी दी. इसमें नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की रुपरेखा, उसके विविध आयाम और उसके क्रियान्वयन के साथ साथ असाक्षरों एवं स्वयंसेवी जन चेतना केन्द्र के संचालन तक विस्तार से बताने का प्रयास किया. इसके तहत बताया गया कि पंचायत दक्षिण करनडीह आदिवासी बहुल क्षेत्र है. यहां के लोग बहुत मेहनती और भोले हैं, लेकिन उनमें शिक्षा और साक्षरता की कमी रही है, जिसे उल्लास नवभारत साक्षरता से दूर किया जा सकता है. यह काम शिक्षा विभाग से जुड़े लोग ही कर सकते हैं और वह भी जनसहभागिता से, जिसके लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण जरूरी है. कार्यशाला एवं उद्घाटन समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के मास्टर ट्रेनर कुमार दुर्गा शंकर एवं प्राथमिक विद्यालय मुर्गापाड़ा प्रभारी नूतन टोपनो, मोहम्मद सलीम, रेनू संगीता, शिक्षक शिक्षिकाएं सहित कई अन्य ग्राम प्रधान आंगनबाड़ी सहिया वार्ड मेंबर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्यगण एवं ग्रामवासी भी मौजूद रहें.