जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे अस्पताल की सुविधाओं को लेकर गुरुवार को विजिटिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. यह बैठक वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के पत्र के आलोक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) जय प्रकाश महाली के कार्यालय में संपन्न हुई. इसमें वरिष्ठ डॉक्टर राजू मोहंता के साथ मेंस यूनियन, ओबीसी संगठन और एससी-एसटी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
बैठक की शुरुआत में तीनों संगठनों ने अस्पताल की मौजूदा कुव्यवस्था और पूर्व में लिये गए निर्णयों को अमल में नहीं आने पर कड़ी आपत्ति जताई. विशेषकर 17,500 से अधिक पंजीकृत मरीजों के लिए भोजन और शुद्ध पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई. जब सीएमएस ने इन समस्याओं की जानकारी नहीं होने की बात कही, तो प्रतिनिधियों में असंतोष और भी गहरा गया. हालांकि, डॉ. मोहंता ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद बैठक में 12 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी.
इनमें अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सकीय जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करना, डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए नई नियुक्तियां, किचन और पेयजल की व्यवस्था बहाल करना, बंद पड़ी लैब को दोबारा शुरू करना और पहले से स्वीकृत 45 बेड की मांग को पूरा करना शामिल है. इसके अलावा, भर्ती मरीजों के परिजनों के ठहरने की व्यवस्था, प्राइवेट डॉक्टरों की उपस्थिति पर निगरानी, बार-बार आने वाली शिकायतों की निष्पक्ष जांच, रेफरल प्रणाली में पारदर्शिता, नए विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति और इंडोर वार्ड को वातानुकूलित करने की मांग भी की गई. संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इन निर्णयों पर अमल नहीं हुआ तो यह मुद्दा मंडल स्तर से जोन स्तर तक ले जाया जाएगा.