जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर कुम्हारपाड़ा में एक हिरण की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल आस-पास के लोगों ने देखा कि वहां रेलवे लाइन के समीप मृत अवस्था में एक हिरण पड़ा है. देखते ही देखते यह बात जंगल की आग की तरह फैल गई और मृत हिरण को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जमा होने लगे. तब तक पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य रतन सोनकर भी मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने कोवाली थाना एवं वन विभाग को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही कोवाली थाना पुलिस एवं वन विभाग की टीम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. जांच के बाद वन विभाग की टीम मृत हिरण को पोस्टमार्टम के लिए एवं आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गई.
पूर्व पंचायत सचिव ने उठाए सवाल
इधर, घटना के संबंध में पूर्व पंचायत समिति सदस्य रतन सोनकर ने कहा कि मृत हिरण कहां से आया यह किसी को पता नहीं है. हालांकि 10 से 15 किलोमीटर रेडियस में कहीं भी जंगल नहीं है, जबकि आसपास के जंगलों में हिरण नहीं पाए जाते हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि यह हिरण आया कहां से हैं. आगे वन विभाग की जांच के बाद ही मामले से जुड़े सारे पहलुओं के खुलकर सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें-Saraikela : गांजा तस्करी में पति के बाद पत्नी भी गयी जेल