जमशेदपुर ।
मानगो थाना और नगर निगम कार्यालय के बीच सड़क पर बना ‘मंत्री जी’ का कार्यालय इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे लेकर क्षेत्र के समाजसेवी सोशल मीडिया पर भी सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि मानगो थाना के बांयी ओर मात्र 50 फिट पर और मानगो नगर निगम की दांयी ओर मात्र 100 फीट पर ‘मंत्री जी’ का कार्यालय बीच सड़क पर स्थित है. वहां नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी रोज कानून का डंडा लेकर ठेलेवाले, खोमचे वाले, चाय और सब्जी बेचने वालों को अतिक्रमण के नाम पर पीटते हैं, मुआवाजा लेते हैं और भगा देते हैं, लेकिन हैरत की बात यह है कि वहीं स्थित कार्यालय की ओर उनकी निगाह तक नहीं जाती है. क्षेत्र के समाजसेवियों ने सवाल उठाए हैं कि मानगो में देश में एक निशान, एक प्रधान, एक संविधान नियम पालन नहीं होता है क्या ? इस मामले में प्रशासनिक रवैये पर भी जमकर सवाल उठाए जा रहे हैं. खासकर, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी पर कुर्सी बचाने के लिए संविधान को हाशिए पर रखकर काम करने के आरोप लग रहे हैं. वहीं, क्षेत्र के लोगों की जुबान पर भी यह मुद्दा छाया हुआ है, लेकिन प्रशासन ने इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है. इससे मानगो क्षेत्र की मौजूदा स्थिति समझी जा सकती है.