जमशेदपुर : बॉलीवुड के हरफनमौला गायक किशोर कुमार के सदाबहार नग्मों से गीतों पर शहर के संगीत प्रेमी रविवार की देर शाम तक जमकर झूमे. मौका था साकची स्थित टैगोर एकेडमी के रवीन्द्र भवन ऑडिटोरियम में जमशेदपुर कलाकार मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘एक शाम किशोर दा के नाम’ का. इस कार्यक्रम में कोलकाता के मशहूर गायक अमित गांगुली ने शिरकत की, जिन्होंने अपने मधुर आवाज में गायकी का ऐसा समां बांधा कि ऑडिटोरियम में मौजूद लोग झूमने पर मजबूर हो गए.
बापी अधिकारी और अंकिता बसु ने भी दी दमदार प्रस्तुति
ओडिशा के जाने-माने गायक बापी अधिकारी और सारेगामापा में अपना जलवा बिखेर चुकी रांची की अंकिता बसु के साथ शहर के कलाकारों ने भी अपनी दमदार प्रस्तुति दी और श्रोताओं की जमकर वाहवाही लूटी. कार्यक्रम का संचालन जमशेदपुर कलाकाल मंच के विनीत श्रीवास्तव और इंद्राणी सरकार ने किया. इस मौके पर मंच के अध्यक्ष सह शहर के जाने-माने गायक संजीव बनर्जी उर्फ टुबई दा ने किशोर दा के मशहूर गीत—यादो में वो—सपनो में है…गाकर जमशेदपुर के की-बोर्ड प्लेयर स्वपन तिवारी और दिलीप बर्मन को कलाकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
इन्होंने बिखेरा गायकी का जलवा
उसके बाद शुरु हुआ किशोर कुमार के एक से बढ़कर एक गीतों को गाने का सिलसिला. कोलकाता के मशहूर गायक अमित गांगुली ने-नैनो सारोशी जैसे बांग्ला गानों के साथ-मुस्कुरता हुआ—गुनगुनाता हुआ, आज रपट जाए तो..कह दूं तुम्हें जैसे किशोर कुमार के कई मशहूर गीत गाए, वहीं ओड़िशा के गायक बापी अधिकारी और अंकिता बसु के साथ जमशेदपुर कलाकाल मंच के अध्यक्ष संजीव बनर्जी उर्फ टुबई दा, मंच के सचिव राजा बरूआ, शहर की जानी-मानी गायिका श्रद्धा दास, दलजीत सिंह चौहान, डॉ अशोक जॉर्डन, डॉ विभूति, शहर के जाने-माने समाजसेवी सह गायक कमल किशोर अग्रवाल, जमशेदपुर सेल टैक्स विभाग एडिशनल कमीश्वनर रतन लाल गुप्ता, जमशेदपुर के सीसीआर डीएसपी अनिमेश गुप्ता, गुरमीत सिंह, अंजन राय, रवि भामरा, जसपाल सिंह, रांची के निरंजन श्रीवास्तव समेत अन्य गायकों ने गाते हुए अपनी गायकी का जलवा बिखेरा. उनके साथ फिमेल सिंगर के रूप में बॉबी, पूजा, इंद्राणी, त्रिपर्णा, मोमिता, प्रेमा दे और सुमित्रा बनर्जी ने भी जमकर अपनी गायकी की शानदार प्रस्तुति की. उनकी मधुर आवाज से दर्शक जैसे मंत्रमुग्ध हो गए. मौके पर मंच के उपाध्यक्ष शंकर नाथ झा, जसपाल सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी कला के जौहर पेश किए.
अतिथि के रूप में ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाल्टेनगंज के वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गा प्रसाद जौहरी उपस्थित रहेंगे. वहीं, जमशेदपुर कलाकार मंच के पैट्रन ऑफ चीफ सेल टैक्स के चार जिलों के ज्वाइंट कमीश्नर मिथलेश कुमार, जमशेदपुर सेल टैक्स विभाग एडिशनल कमीश्वनर रतन लाल गुप्ता के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता और शहर के जाने-माने संगीत प्रेमी व गायक भरत सिंह, केके बिल्डर्स के विकास सिंह, पूर्व सिविल सर्जन डॉ अरविंद लाल, बेव इंटरनेशनल के संचालक राजा सिंह, डीएस इंटरनेशनल के संचालक पप्पू शर्मा, सिद्दी विनायक कंस्ट्रक्शन के संचालक सूरज भदानी, डॉ इंदु चौहान, समाजसेवी पूर्वी घोष, सिराज खान, रीना दत्ता, सौरभ दत्ता, जाने-माने उद्यमी सह समाजसेवी दीपक भालोटिया समेत अन्य लोगों ने शिरकत की.
इन म्यूजिशियन की टीम ने की शिरकत
इस कार्यक्रम में म्यूजिशियन के रूप में राहुल, शिबू दा, बिजू, अरूण थापा, राणा, स्वरूप दा, कोलकाता के जादव दा, अफरोज अनवर उर्फ राजा, कौशिक दास उर्फ चिंटू दा, अरविंद, राजू, बिट्टू और रमेश दास अपने संगीत कला का जकर जादू बिखेरा.