जमशेदपुर : कदमा का सौहार्द बिगाड़ने के मामले में शहर के सेंट्रल जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह से मिलने के लिये सोमवार को पूर्व सीएम सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास जेल पहुंचे. यहां पर वे अभय सिंह के अलावा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, अधिवक्ता चंदन चौबे और जर्नादन पांडेय से भी मिले. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली. इस दौरान रघुवर दास से बातचीत करने की कोशिश भी की गयी, लेकिन उन्होंने इस विषय पर कुछ भी नहीं कहा.
इसे भी पढ़ें : आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद बुरे फंसे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जवाब देते नहीं बन रही
गुंजन यादव ने क्या कहा
इधर भाजपा के महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि सरकार तुष्टीकरण नीति से काम कर रही है और निर्दोष लोगों को फंसाने का काम कर रही है. उन्होंन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की. कहा कि सोची समझी साजिश के तहत शास्त्रीनगर मामले में पार्टी नेता अभय सिंह व अन्य को फंसाने का काम किया गया है.
इसे भी पढ़ें : बन्ना गुप्ता के पहले भाई गुड्डू गुप्ता सहारा सिटी में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में आये थे सुर्खियो में