आदित्यपुर : आदित्यपुर में प्रवीण सेवा संस्थान की ओर से आयोजित दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन शनिवार को झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने फीता काटकर किया गया. मौके पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह कमेटी के संरक्षक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के अलावा टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष टुन्नू चौधरी, टेल्को वर्कर्स यूनियन के महासचिव आरके सिंह, एके श्रीवास्तव, गुरमीत सिंह तोते, सिदगोड़ा सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, पूर्व विधायक अरविंद सिंह के भतीजे अंकुर सिंह, पूजा कमेटी के प्रवक्ता और सांसद सचिव कांग्रेस नेता जगदीश नारायण चौबे आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :
झारखंड को समृद्ध बनाएं मां दुर्गे- रघुवर दास
पंडाल उद्घाटन समारोह पर झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि माता दुर्गे झारखंड और पूरे देश को समृद्धशाली बनाएं. पूजा कमेटी का नया नाम देने पर रघुवर दास ने कहा कि समाजसेवी प्रवीण सिंह के नाम पूजा कमेटी का नाम देना सराहनीय प्रयास है. पूजा पंडाल इस साल गोल्डेन जुबली वर्ष मना रहा है और इसका उदाहरण भी देखने को मिल रहा है. यहां का पूजा पंडाल प्रत्येक साल नए थीम पर बनाया जाता है. इस बार भी नया थीम ही लेकर आया है. खंडहर और गुफा पुरातत्व की निशानी है और आज के युग के लोगों के लिए भी आकर्षण ही है. पूजा हमारी संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर है.
पर्व हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है. पर्व-त्योहार से जीवन में उत्साह का संचार होता है. पीएम मोदी के कारण भारत अब आध्यात्मिक देश बनता जा रहा है. इसी कड़ी में राम लला का निर्माण जनवरी 2024 में पूरा हो रहा है. समातन धर्म पर कटाक्ष करनेवालों पर रघुवर दास ने कहा कि इस तरह की शक्तियां समाज को तोड़ने का काम कर रही है. आज शक्तियों को समाज के कार्यों में लगाने की जरूरत है. तभी झारखंड और देश समृद्धशाली हो सकता है.
पूजा से ही है संस्कृति और संस्कार- अरविंद सिंह
प्रवीण सेवा संस्थान दुर्गापूजा कमेटी के संरक्षक सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि पूजा से ही संस्कृति और संस्कार की जानकारी मिलती है. अगर पूजा नहीं होगी तो मनुष्य पूरी तरह से निरस हो सकता है. पूजा ही संचार और जोश भरने का काम करता है. अरविंद सिंह ने कहा कि पूजा पंडाल में घुमने के लिए सभी वर्ग के लोगों को अलग-अलग दिन का समय दिया जाएगा.
महिलाओं, बुजुर्गों को बच्चों को अलग-अलग दिन घुमने का मौका दिया जाएगा. ऐसा करने से किसी को परेशानी नहीं होगी. पहले दिन 14 अक्टूबर को सिर्फ कॉलोनी के लोगों को ही पंडाल तक पहुंचने की अपील उन्होंने की. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शांतिपूर्वक तरीके से पूजा का 10 दिनों तक आनंद लें. सेल्फी के चक्कर में भीड़ को नहीं बढ़ाएं. मोबाइल का उपयोग कम करें.
झांकी रहा आकर्षण का केंद्र
प्रवीण सेवा संस्थान पूजा कमेटी की ओर से शनिवार की शाम आकर्षक झांकी भी निकाली गई. झांकी में घोड़ा भी आकर्षण का केंद्र रहा. झांकी में दुर्गा मां, हनुमान जी और भगवान शंकर को भी मूर्त रूप देने की कोशिश की गई है. झांकी में दासाईं नृत्य और छऊ नृत्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. समारोह में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे.