JHARKHAND NEWS : भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी झारखंड के गोड्डा में पहुंचे. यहां पर उन्होंने सरकंडा चौक पर रुककर सभा को भी संबोधित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से सीबीआई और ईडी के सहारे सरकार की चोरी करने का काम किया जा रहा है. झारखंड में नरेंद्र मोदी ने सरकार की चोरी करने का प्रयास किया था, जिसमें सफलता नहीं लगी.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में 5-6 फरवरी को गर्जन के साथ होगी बारिश?
सरकारी एजेंसियों का हो रहा है दुरुपयोग
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज केंद्र की भाजपा सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. सीबीआई, आईटी, ईडी समेत अन्य एजेंसियों को लगाकर मीडिया संस्थानों को भी निशाना बनाने का काम किया जा रहा है.
