Home » NEWS CLICK बेवसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर RAID
NEWS CLICK बेवसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर RAID
ईडी की ओर से मिले इनपुट के आधार पर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि पिछले तीन सालों के भीतर 38.4 करोड़ रुपये का विदेशी फंडिंग करने का खुलासा हुआ था. रुपये के बारे में बताया जा रहा है कि गौतम नवलखा तीस्ता सीतलवाड़ के सहयोगियों के इलावा कई पत्रकारों को भी दी गई थी. बताया जा रहा है कि चीन से आया पैसा कुछ विदेशी फर्मों के जरिए NEWS CLICK तक पहुंचा. तब हाईकोर्ट की ओर से गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई थी. यह मामला लोकसभा में भी उठ चुका है. मामले को खुद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ही उठाया था. उन्होंने कहा था कि NEWS CLICK को चीन से फंडिंग मिल रही है. अभी मामले में कुछ और भी खुलासा हो सकता है. हो सकता है पुलिस पत्रकारों को बुलाकर मामले का भी खुलासा करे.
DELHI NEWS : विदेशी फंडिंग के मामले में दिल्ली पुलिस टीम ने राजधानी दिल्ली के एनसीआर से सटे NEWS CLICK के बेवसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी एक साथ दिल्ली, नोएडा, जागियाबाद समेत 30 ठिकानों पर की जा रही है. इस बीच इससे जुड़े पत्रकारों को हिरासत में भी लिया गया है.
छापेमारी के दौरान अद्धसैनिक बलों को सुरक्षा के लिहाज से उतार दिया गया है. विदेशी फंडिंग के मामले में 17 अगस्त को ही आईपीसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.