जमशेदपुर : शहर में नशीली दवाइयों का कारोबार बदस्तुर जारी है। आए दिनों इसको लेकर छापेमारी की जाती है। आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाता है, लेकिन इस कारोबार पर विराम नहीं लग रहा है। सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट के निर्देश पर साकची और उलीडीह पुलिस ने दो दवाई की दुकानों पर छापेमारी की और नशीली दवाइयों को बरामद किया है। इस मामले में प्रोपराइटर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कुछ को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है।
साकची के प्रांजल फार्मा में छापा
साकची पुलिस ने प्रांजल फार्मा मेडिकल स्टोर में छापेमारी करके नशीली दवाइयों और सीरप को बरामद किया है। सीरप के बारे में बताया जा रहा है इससे नशा होता है। इसी तरह से कुछ गोलियां भी पुलिस ने बरामद की है।
उलीडीह के दशमेश मेडिकल में छापा
उलीडीह की एक टीम ने दशमेश मेडिकल में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान यहां से भी भारी मात्रा में नशीली दवाइयों को बरामद किया गया है। इस दौरान छापेमारी टीम की ओर से दवाइयों का कागजात भी मांगा गया, लेकिन उसके पास नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने प्रोपराइटर को गिरफ्तार कर लिया।
छापेमारी टीम नें ये थे शामिल
छापेमारी टीम में ड्रग इंसपेक्टर कुंज बिहारी चौधरी, राजीव एक्का के अलावा साकची थानेदार और उलीडीह के थानेदार भी शामिल थे।
पैरवीकारों का लगा तांता
दवाई की दुकानों में ड्रग विभाग और पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से की गई छापेमारी के बाद पैरवीकारों का तांता लगा हुआ है। एसएसपी तक से पैरवी की जा रही है। वहीं पुलिस नशीली दवाइयों का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है। पुलिस कुछ ऐसा करने जा रही है कि दवाई कारोबारी इसे रखना ही बंद कर देंगे।