जमशेदपुर।
टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस सेकेंड एंट्री गेट पर यात्री सुविधा के साथ ही सुरक्षा यंत्र बढ़ाने की योजना है.
वहीं, गेट सुरक्षा ड्यूटी आरपीएफ जवानों के लिए दूसरा आउटपोस्ट बनेगा.
दक्षिण पूर्व जोन आरपीएफ के आईजी डीबी कसार ने यात्रियों की लगेज जांच में स्केनर मशीन लगाने का आदेश दिया है, ताकि टिकट
केंद्र से फुटओवर ब्रिज होकर प्लेटफार्म पर जाने वाले हर यात्री के सामान की जांच हो सके.
दरअसल फरवरी में शुरू हुए बर्मामाइंस गेट पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है, लेकिन गेट पर सुरक्षा के तहत जांच की ठोस व्यवस्था नहीं है.
सिर्फ टिकट केंद्र हॉल में तीन सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.
वहीं तीनों शिफ्ट में आरपीएफ जवान तैनात होते हैं.
बर्मामाइंस फुटओवर ब्रिज के पास लगेज स्केनर मशीन लगने से यात्री बगैर जांच प्लेटफार्म पर नहीं जा सकेंगे.
फिलहाल टाटानगर स्टेशन के मुख्य गेट पर लगेज एवं व्हीकल स्केनर मशीन लगे हुए हैं.
30 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
बर्मामाइंस गेट के टिकट केंद्र एवं फुट ओवरब्रिज के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने को आरपीएफ 30 सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी में है, जिससे रोज की 45 जोड़ी ट्रेनों में टिकट बुक करने व यात्रा के लिए फुटओवर ब्रिज होकर प्लेटफार्म पर आने जाने वाले 10 हजार यात्रियों पर नजर रखी जा सके. दक्षिण-पूर्व जोन की स्टेशन सुरक्षा बैठक में यह मंजूर हुआ है. फिलहाल टाटानगर स्टेशन के पुराने गेट से चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए 102 कैमरे लगे हैं. जहां के कंट्रोल रूम से आरपीएफ जवान प्लेटफार्म, टिकट केंद्र, फुट ओवरब्रिज, पार्किंग पोर्टिको व बर्मामाइंस गेट पर नजर रखता है. इसके साथ ही बर्मामाइंस गेट पर आरपीएफ की नई आउट पोस्ट भी बनाई जाएगी.