चाईबासा : तीन दिनों पूर्व बिश्रा रेंज में दो हाथियों के ट्रेन से कटकर मौत होने के मामले में रेल अधिकारी और वन विभाग के अधिकारी एक-दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। एक तरफ जहां व न विभाग का कहना है कि बिश्रा रेंज में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने का आदेश दिया गया है लेकिन रेल अधिकारी 80 की स्पीड पर ट्रेन चलवा रहे हैं। वहीं चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष पाठक का कहना है कि इस तरह का कोई भी निर्देश वन विभाग की ओर से उन्हें नहीं भेजी गई है।
रेल अधिकारियों के साथ बैठक करेगा वन विभाग
ओड़िसा वन विभाग की ओर से बहुत जल्द ही एक बैठक करने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में ही तय हो सकेगा कि कहां पर किसकी लापरवाही है। बैठक में रेल मंडल के कई वरीय अधिकारी भी शामिल होंगे। ट्रेन से दो हाथियों के कटकर मौत होने का मामला दिल्ली तक पहुंचा हुआ है। वहां से ही इसके लिए दिशा-निर्देश वन विभाग को दिए जा रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों को जवाब देते नहीं बन रही है।