चाईबासा : डांगुवापोसी में रेलवे मंडल कार्मिक विभाग की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में चक्रधरपुर रेल मंडल के कई विशेषज्ञों ने वक्ता के रूप में शिरकत की। कार्यशाला में स्थानीय रेलकर्मियों को मानव संसाधन प्रबंधन सेवा से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई। इसमें इम्पलाई सेल्फ सर्विस, पास माड्यूल, पीएफ, एडवांस माड्यूल, सेटलमेंट माड्यूल की जानकारियां दी गई। इस विशेष कार्यशाला में विभिन्न विभागों के सीनियर सुपरवाइज़र्स, पास डीलिंग क्लर्क, बिलिंग क्लर्क आदि ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में आए विशेषज्ञों से अपने अपने कार्यों के सम्बंध में तरह तरह के प्रश्न पूछे जिसका ज़वाब विशेषज्ञों ने दिया। कार्यशाला को आयोजित करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस डांगुवापोसी के शाखा सचिव सुभाष मजूमदार ने विशेष रूप से अनुरोध किया था। कार्यशाला में मुख्य अतिथि मंडल कार्मिक विभाग चक्रधरपुर की भानुलता, शांतनु घोष, कार्यालय अधीक्षक कल्याण दास, हृषिकेश कुमार, ब्रजेश कुमार, विकाश कुमार, राजीव कुमार रंजन और सोनू कुमार नायक मौजूद थे।