Chakradharpur : ओल्ड ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल को कोरोन्टाइन सेंटर बनाये जाने के बाद रेल मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुब्रत कुमार मिश्रा ने इसका दौरा किया। वर्तमान समय में कोविड के संक्रमण के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए रेल कर्मचारियों के लिए जो ड्यूटी अथवा बाहर से आने के दौरान कोवीड संक्रमित होते हैं। उनको कारंटाइंड सेंटर में स्थान उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर आज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुब्रत कुमार मिश्रा ने मंडल मुख्यालय स्थित ओल्ड ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल, सब ऑर्डिनेड रेस्ट हाउस और सारंडा बिहार का दौरा किया। उक्त दौरे के क्रम में ओल्ड ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल में चार रूम सबोर्डिनेट रेस्ट हाउस में तीन रूम और सरंडा बिहार में दो रूम को कोरोन्टिन सेंटर बनाने के लिए चिन्हित किया गया। दौरा के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुब्रत कुमार मिश्रा के अलावे एसीएमएस डॉक्टर एस सोरेन, सीनियर डीएमओ डॉक्टर श्याम सोरेन एवम भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी चक्रधरपुर के सचिव कृष्ण मोहन प्रसाद उपस्थित थे।