जमशेदपुर।
चक्रधरपुर रेल मंडल में ओडिशा स्थित स्टेशनों के कायाकल्प का काम बड़बिल स्टेशन से शुरू होने जा रहा है. दक्षिण पूर्व जोन ने 27 अक्तूबर को बड़बिल स्टेशन विकास की योजना को अंतिम रूप दे दिया. इसमें 4 करोड़ 33 लाख 90 हजार रुपये रेलवे खर्च होगा. इससे बड़बिल स्टेशन के प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ेगी और यात्री शेड बनाए जाएंगे, जबकि नए ढंग से टिकट केंद्र, वेटिंग हॉल, फुट ओवरब्रिज, रैम्प, शौचालय व खानपान स्टॉल बनाए जाएंगे.
जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर रेल मंडल बड़बिल को ओडिशा के खुर्दा रोड स्टेशन की तर्ज पर विकसित करने में जुटा है. इससे आर्किटेक्ट से नक्शा बनवाकर निर्माण एजेंसी खोज हो रही है. इससे पूर्व चक्रधरपुर मंडल में 115 वर्ष पुराने टाटानगर बहलदा मार्ग के रायरंगपुर, कुलडीहा, बादामपहाड़ एवं गुरुमासाहिनी स्टेशन कायाकल्प में नौ करोड़ से ज्यादा रकम खर्च करने की योजना बनी थी, जिसका दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने 18 अक्टूबर को टेंडर निकाला था ताकि वर्षों पुराने चारों स्टेशनों को आकर्षक रूप दिया जा सके. दूसरी ओर चक्रधरपुर मंडल राउकेला, झारसुगुड़ा समेत बंडामुंडा व बामडा स्टेशन सौंदर्यकरण की तैयारी में है. राउकेला के लिए आर्किटेक्ट ने नक्शा बनाया है, जबकि आदित्यपुर स्टेशन को मॉडल रूप देने का काम शुरू है और टाटानगर के लिए जल्द कंसल्टेंट की नियुक्ति होगी. वहीं, विकास योजना के तहत अन्य कई छोटे स्टेशनों पर सर्वे चल रहा है.