चक्रधरपुर : अपने तय कार्यक्रम के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने गुरूवार को चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल का दौरा किया. दोनों रेल मंडल में अमृत भारत स्टेशन के तहत स्टेशन में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. रेल जीएम जोनल मुख्यालय कोलकाता से अपने विशेष सैलून से सबसे पहले चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम एजे राठौड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
विशेष सैलून से पहुंचे थे जीएम
राउरकेला पहुंचने के बाद रेल जीएम सुबह 8.40 बजे सैलून के पिछले हिस्से में लगे विंडो ट्रेलिंग कक्ष में गए. इसके बाद विंडो ट्रेलिंग कक्ष में रेल पटरियों की जांच करते हुए वे नुआगांव स्टेशन पर पहुंचे. यहां उन्होंने अमृत भारत स्टेशन के तहत नुआगांव स्टेशन में चल रहे विकास कार्यों का निरिक्षण किया. जहां त्रुटियां नजर आई उन्होंने रेल अधिकारियों को निर्देश देते हुए उसे दुरुस्त करने को कहा. नुआगांव स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद रेल जीएम ओरगा स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन का भी जायजा लिया. अमृत भारत स्टेशन के तहत राउरकेला, नुआगांव, ओरगा आदि स्टेशनों का विकास कार्य चल रहा है.