चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा एक दिवसीय दौरे को लेकर सोमवार को राउरकेला रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. विशेष सैलून ट्रेन के माध्यम से वे सुबह करीब साढ़े छह बजे राउरकेला रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने अपने निर्धारित समय अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे राउरकेला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक का जायजा लेते हुए स्पीक के माध्यम से पानपोश रवाना हो गए. पानपोश में उन्होंने नवनिर्मित थर्ड और फोर्थ लाइन का निरीक्षण किया.
चार घंटे तक किया निरीक्षण
इसके बाद रेल जीएम स्पीक के माध्यम से राउरकेला होते हुए बंडामुंडा रेल यार्ड को पंहुचे. रेल यार्ड की विंडो जांच करते हुए वे डुमरता रेलवे स्टेशन पहुंचे. स्टेशन का निरीक्षण किया. बंडामुंडा लिंक सी केबिन का निरीक्षण को पूरा किया. लगातार चार घंटे तक निरीक्षण के बाद रेल ने जीएम विंडो इंस्पेक्शन करते हुए चक्रधरपुर रेल जंक्शन की तरफ रुख किया.
ये अधिकारी थे साथ में
इस दौरान उनके साथ चक्रधरपुर रेल डीआरएम एजे राठौड़, मनीष पाठक, आरपीएफ सिनियर डीएससी, बंडामुंडा सीएमएस डॉ संजीव कुमार समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे.