जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को झारसुगुड़ा और राउरकेला स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्हें जहां पर कमी लगी वहां पर संबंधित रेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. इसके अलावा उन्होंने विशेष सैलून ट्रेन से कई स्टेशनों का विंडो इंसपेक्शन भी किया.
रेल जीएम स्टेशन पर पहुंचने के बाद सबसे पहले विकास कार्य को देखने के लिए पहुंचे. इसके बाद बारी-बारी से यात्री सुविधाओं को भी देखा. साथ ही रेल यात्रियों से भी बातचीत की.
थर्ड लाइन की भी ली जानकारी
थर्ड लाइन का काम भी इस रेलखंड पर चल रहा है. इस दौरान उन्होंने इसका काम भी देखा. काम में और तेजी लाने का उन्होंने निर्देश दिया है. निरीक्षण के दौरान वे रेलवे ट्रैक पर भी उतरे थे और धरातल के कार्यों को देखा. इस बीच विकास कार्यों का नक्शा भी रेल अधिकारियों की ओर से जीएम को दिखाया गया.