जमशेदपुर।
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटा खड़गपुर टाटा के बीच एक और नई मेमू ट्रेन चलाने की घोषणा की है. 08053/08054 मेमू पैसेंजर को चलाये जाने के बाबत शुक्रवार को जोन के असिस्टेंट ट्रांसपोटेशन मैनेजर (कोचिंग) कौशिक मुखर्जी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जो टाटा समेत संबंधित स्टेशनों को मिल चुका है. यह नई ट्रेन 4 नवंबर को खड़गपुर से जबकि 5 नवंबर को टाटानगर स्टेशन से खुलेगी. रेलवे ने नई ट्रेन चलाने के बाबत रेल यात्रियों के बीच प्रचार प्रसार करना भी शुरु कर दिया है. इस ट्रेन के चलने से आसनबनी, चाकुलिया, घाटशिला, झाड़ग्राम समेत कई छोटे छोटे स्टेशनों में आने जाने में हजारों यात्रियों को फायदा होगा.
ट्रेन की समय सारिणी पर एक नजर
08053/08054 खड़गपुर टाटा मेमू
यह ट्रेन खड़गपुर स्टेशन से शाम 17.50 बजे खुलकर रात 20.50 बजे टाटानगर पहुंचेगी. वहीं, टाटानगर से भोर 03.15 बजे खुलकर सुबह 05.050 बजे खड़गपुर पहुंचेगी.
इन स्टेशनों में होगा ठहराव
सलगाझुड़ी, आसनबनी, राखा, गालूडीह, घाटशिला, धालभूमगढ़, कोकपाड़ा, चाकुलिया, कानीमोहाली, गिद्दनी, खाटकुरा, झाड़ग्राम, बांसटोला, सरडीहा, खेमाशुली, कलाइकुंडा और खड़गपुर