जमशेदपुर
टाटानगर स्टेशन के दौरे पर शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित रेलवे बोर्ड से सेफ्टी ऑडिट की टीम आ रही है. टीम यहां सुरक्षा से सम्बंधित हर विभाग का जायजा लेगी. उसे लेकर जोनल और चक्रधरपुर मंडल के अधिकारी भी टाटानगर आएंगे. इसे लेकर गुरुवार को टाटानगर रेलवे इंजिनियरिंग विभाग ने सशस्त्र आरपीएफ की मौजूदगी में आनन फानन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सबसे पहले सुबह 10.30 बजे से साढ़े 12 बजे तक दो घंटे के अभियंता में सड़क किनारे से 50 के लगभग फुटपाथी दुकानों को हटाया गया. वैसे टीम के कहने पर दुकानदारों ने खुद ही अपना सामान हटा लिया था. स्टेशन में दुकानदारों के नेता यह सब देखते रहे. कोई भी आगे नहीं आया. सबसे पहले स्टेशन मेन रोड से 10 दुकानें हटाई गई. उसके बाद किताडीह जाने वाली सड़क से करीब 40 दुकानों को हटाया गया.इस दौरान नेताओं के अवैध रूप से लगाए गए भाजपा नेताओं के होर्डिंग को भी उखाड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह गिरा नहीं. रेलवे की जमीन पर बिना आदेश के लगाए गए नेताओं को भी नोटिस करने की बात कही है.
अतिक्रमण हटाने के दौरान निकला कचरे का अंबार
अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानों से भारी मात्रा में कचरे का अंबार निकला. यह देखकर इंजिनियरिंग विभाग के पदाधिकारी दुकानदारों पर गुस्सा हुए. जब अभियंता चल रहा था तभी एक होटल दुकानदार के कर्मचारी कचरा फेंकने के लिए निकल रहे थे, जिसे पदाधिकारियों ने आरपीएफ के हवाले कर दिया.
सड़क का होगा सौंदर्यीकरण, शुक्रवार से लगेगा काम
इंजीनियरिंग विभाग की मानें तो शुक्रवार से ही किताडीह जाने वाली सड़क का सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया जायेगा. इसके तहत रेलवे के विभिन्न विभागों की प्रतिष्ठान की दीवारों को मजबूत और रंगरोगन किया जायेगा. वहीं बताया गया की अब दुकाने किसी भी हाल ममें नहीं लगने दी जाएगी.
स्टेशन टीओपी में लगा होटल भी हटा
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान स्टेशन टीओपी में लगे एक चर्चित दुकानदार के होटल को भी हटाया गया. उस दुकानदार की जिला पुलिस में अच्छी पैठ है. कभी वह जीप भी चलाता था. यही कारण है की टीओपी के अंदर ही उसके द्वारा किचन संचालित होता था. बिजली पानी की सुविधा भी रहती थी. सब कुछ थाना के अधिकारी की नजर में था, लेकिन उसे रोका नहीं जाता था.
स्टेशन पार्किंग और चाईबासा स्टैंड की दुकानें भी हटेंगी
अभियान के दौरान रेलवे पार्किंग में नियमों को ताक में रखकर खोली गई दुकान और सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर चाईबासा स्टैंड में संचालित हो रही डेढ़ दर्जन दुकानों को भी हटाने का फरमान हुआ है, जिसे लेकर दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. आरपीएफ के शास्त्रगार, बुकिंग ऑफिस, एटीएम के पास खुलेआम चल रही दुकानों से कभी भी सुरक्षा में चूक हो सकती है, लेकिन आरपीएफ और इंजीनियरिंग विभाग सब पर निजी लाभ के लिए मेहरबान रहता है. बहरहाल, शाम तक इंजीनियरिंग विभाग ने भी इसे भी साफ करवा लेने का दावा किया है. अभियान के दौरान आरपीएफ के सहायक कमाडेंट केसी नायक, आरपीएसएफ के जवान और इंजीनियरिंग विभाग के दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे.