रेल समाचार।
आदित्यपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह रेलवे पी एस सी मेंबर जयंती लाल पहुंचे। इस दौरान स्थानिय लोगों ने आदित्यपुर स्टेशन के समस्याओ को लेकर उन्हें ज्ञापन सौपा।ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि आदित्यपुर स्टेशन में कोविड काल के पूर्व साउथ बिहार एक्सप्रेस 13287 एवम थावे एक्सप्रेस 18181 ट्रेनों का ठहराव वर्षो से हुआ करता था। लेकिन कोविड काल में बंद हुए ठहराव को अभी तक पुनः चालू नही किया गया है। जबकि ट्रेनों का परिचालन समान्य हो गया हैं। आदित्यपुर और इसके आस पास क्षेत्रों में काफी संख्या में बिहार के यात्री रहते हैं। यहां ट्रेनों का ठहराव नही होने से स्थानिय लोगो को काफी परेशानी का सामना पड़ता है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि इन ट्रेनों का ठहराव फिर से आदित्यपुर में किया जाए। रेलवे पी एस सी मेंबर जयंती लाल ने आश्वस्त किया कि जल्द ही रेलवे केंद्रीय मंत्री को समस्याओं से अवगत कराकर समाधान का प्रयास करेगे। ज्ञापन देने वालो में मुख्यरूप से सतीश शर्मा , चंद्रमा पांडे, सरोज कुमार, लक्ष्मण राय, प्रह्लाद मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।