चाईबासा : कोरोनाकाल के बाद रेलवे मेंस कांग्रेस की पहल पर गुरुवार को चक्रधरपुर में दो दिवसीय पीएनएम डीआरएम सभागार में शुरू हो गया है। पीएनएम के लिए मेंस कांग्रेस की ओर से कुल 74 मांगों को इकट्ठा किया गया है। इसमें से 30 मांगें नई है, जबकि 44 मांगें पुरानी हैं। डीआरएम की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद थे। कोरोनाकाल में पीएनएम की बैठक स्काइप के जरिये वर्चुअल हो रही थी। कमर्चारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर सुझावों का आदान-प्रदान हुए और कई मुद्दों पर दोनों के बीच सहमती भी बनी। समस्याओं के निराकरण को लेकर डीआरएम ने कई निर्णय भी लिए और निर्देश भी जारी किये। दो दिनों तक चलने वाले इस बैठक में रेलवे क्वार्टर, कॉलोनी की साफ सफाई, पानी-बिजली, सड़क, आवास भत्ता, प्रमोशन, ट्रांसफर, कर्मचारियों के वेतन व इन्क्रीमेंट से जुड़े मामले, महिला रेलकर्मियों से जुड़ी समस्याओं को बारी-बारी से रखा जाएगा।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर झामुमो के रजनी दास, सोनू गोप, उत्तम गोप, प्रकाश दुबे, पिंटू दास, देबराज चटर्जी, दिलीप दास, दिवाकान्त झा, धनंजय यादव, शंभू ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार, बीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।