चाईबासा : चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल के तमाम सांसदों की संयुक्त रूप से रेलवे अधिकारीयों के साथ एमपी कमिटी की 24 फरवरी को एक अहम् बैठक होनी है । यह बैठक चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला में आयोजित किया जाना है । इस बैठक को लेकर रेलवे लगातार तैयारी में जुटा हुआ है । चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने बताया की यह एक बहुत ही अहम् बैठक है । इस बैठक में चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल से जुड़े तमाम सांसद भाग लेंगे । सभी सांसदों को रेल मंडल के द्वारा आदरपूर्वक आमंत्रित किया गया है । सभी सांसद जनता को बेहतर रेल सेवा उपलब्ध हो इसको लेकर अपना अपना सुझाव रेल प्रशासन के समक्ष रखेंगे । खास बात यह है की इस बैठक की अध्यक्षता दक्षिण पूर्व रेलवे ज़ोन के महाप्रबंधक करेंगे । वहीँ इस बैठक में रेलवे ज़ोन के तमाम वरीय अधिकारीयों के साथ साथ मंडल के भी वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे । बैठक के दौरान सभी सांसदों के सुझाव पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श कर बेहतर रेल सेवा देने के उद्देश्य के साथ कई सार्थक निर्णय लिए जायेंगे ।