जमशेदपुर।
कोल्हान के विभिन्न स्टेशनों पर लोकल ट्रेनों से जमशेदपुर आने वाले छात्रों की बेटिकट यात्रा पर रेलवे रोक लगाएगा. इसके लिए रेलवे कॉलेजों में जाकर छात्रों को जागरूक करेगा. चक्रधरपुर मंडल में यह योजना बनी है. इसके लिए रेलवे की ओर से जमशेदपुर, चाईबासा समेत कोल्हान स्थित विभिन्न कॉलेज की सूची बनाई जा रही है. ओडिशा के झारसुगुड़ा व राउरकेला सेक्शन में यह अभियान शुरू हो चुका है. रेलवे वाणिज्य विभाग ने कोल्हान के कॉलेजों की सूची स्थानीय अधिकारियों से मांगी है. रेल अधिकारी कॉलेज में जाकर छात्रों को मोबाइल से एमएसटी बनाए जाने की विस्तृत जानकारी देंगे. उन्हें बताया जाएगा कि मोबाइल से एमएसटी बनाने पर रेलवे 3 प्रतिशत की छूट देता है. दूसरी ओर, छात्रों को मोबाइल टिकटिंग व स्मार्ट कार्ड समेत रेलवे की अन्य सुविधाओं की जानकारी भी दी जाएगी. छात्रों को सही टिकट पर यात्रा के लिए प्रेरित कर रेलवे राजस्व बढ़ाएगा, तो दूसरी ओर छात्रों को सुविधा के प्रति जागरूक करेगा. मालूम हो कि जमशेदपुर में 12 और कोल्हान में 40 ऐसे कॉलेज हैं, जहां पढ़ने के लिए विद्यार्थी ट्रेन से आते हैं. जमशेदपुर में कक्षा करने चाकुलिया, घाटशिला, चाईबासा, चक्रधरपुर, सीनि, चांडिल समेत विभिन्न क्षेत्रों से रोज सैकड़ों छात्र यात्रा करते हैं. वहीं, विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए कोल्हान के दर्जनों छात्र जमशेदपुर की कोचिंग संस्थानों में आते हैं. रेलवे की विशेष जांच में कई बार यह सामने आया है कि ज्यादात्तर छात्र ट्रेन यात्रा के दौरान टिकट नहीं लेते हैं.