जमशेदपुर।
बजट की राशि से दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में छह नई लाइन का सर्वे होगा. पांच मार्गों में 463 किलोमीटर नई लाइन के सर्वे में करीब 6 महीने लगेंगे. जिसमें रेलवे जोन 43 लाख 28 हजार खर्च करेगा. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही रेलवे सभी जगहों पर नई लाइन बिछाने का काम शुरू करेगा.
दरअसल, चक्रधरपुर मंडल के ओडिशा स्थित लोडिंग प्वाइंट के आस पास तीन कंपनी स्थापित होने की उम्मीद है. रेलवे नई लाइन के विस्तार और दूर दराज के लाइन को एक दूसरे से जोड़ने में जुटा है, ताकि लोडिंग प्वाइंट से ढुलाई क्षमता बढ़ाई जा सके.
जानकारी के अनुसार, टाटानगर उडाला नीलगिरी, बांगडीपोसी गुरुमहिसानी, बांगडीपोसी देवझर, रूपसा बाईपास व बारीपदा बाईपास का सर्वे नई सूची में शामिल है, जबकि चक्रधरपुर मंडल के डांगुवापोसी, बड़ामुंडा, बादामपहाड़, बहलदा, जुरुली, बड़बिल, आंवलाजोड़ी, गुरुमहिसानी, बांसपानी, नयागढ़, बरसुन, विमलगढ़ व अन्य कई ब्रांच लाइन को एक दूसरे से जोड़ने के साथ नई लाइन भी बिछाना है. लाइन जुड़ने से मालगाड़ी को घूम कर बंदरगाह जाने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल, चक्रधरपुर मंडल में अभी 145 मिट्रिक टन से ज्यादा ढुलाई का रिकॉर्ड है. तीन वर्ष में 450 मिट्रिक टन ढुलाई का लक्ष्य है. लोडिंग बढ़ाने के लिए 17 सेक्शन में नई लाइन बिछना और जुड़ना है.