जमशेदपुर : परसुडीह थानांतर्गत खासमहल में बने जगन्नाथ मंदिर कमेटी को रेलवे के द्वारा अतिक्रमण किये जाने के मामले में नोटिस जारी किया गया था. इसे लेकर शनिवार को रेलवे के लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारी और कर्मचारी वहां अतिक्रमण हटाने पहुंचे, जिसका कमेटी के लोगों ने जोरदार विरोध किया. विरोध करनेवालो में किन्नर समाज के लोगों के अलावा आस पास लोग भी शामिल रहें. उनके विरोध को देखते हुये अतिक्रमण हटाने पहुंचे रेलवे के अधिकारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. (नीचे भी पढ़ें)
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए रेलवे के अधिकारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर के पीछे रेलवे क्वार्टर है, जिसमें रेल कर्मचारी रहते हैं. वहीं, इस क्षेत्र में नशाखोरी करने वाले युवा के इस जगह पर अड्डाबाजी करते हैं. इसके विरोध में यहां के लोगों ने डीआरएम को एक लेटर दिया था. उनका कहना है कि रेलवे ऑफिसर क्लब के जाने वाली सड़क के बगल में मंदिर के अलावा अलग से दीवार का निर्माण किया गया था, जो अड्डेबाजी का केन्द्र बना हुआ है. उसे हटाने के लिए रेलवे की लैंड डिपार्टमेंट टीम पहुंची. ताकि लोगों को सहूलियत हो सके. बावजूद इसके मंदिर कमेटी के सदस्यों का कहना है कि यह पूर दीवार मंदिर की जमीन पर है. मंदिर की सुरक्षा को लेकर यहां बाउंड्रीवाल किया गया है. इस कारण रेलवे की टीम ने फिलहाल इस अभियान को टाल दिया है.