चाईबासा : रुपहले पर्दे पर अपनी संगीत से लोगों का मन मोह लेने वाले बॉलीवुड के संगीत निदेशक स्वर्गीय आरडी बर्मन के जन्मदिन पर गीत संगीत रंगारंग कार्यक्रम का चक्रधरपुर रेल मंडल के सांस्कृतिक संगठन डीसीए के द्वारा आयोजन किया गया। चक्रधरपुर के रेलवे ऑफिसर क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में रेलवे के निरवर्तमान एपीओ चितरंजन कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सबसे पहले स्वर्गीय आरडी बर्मन के इतिहास व उनके द्वारा संगीत के क्षेत्र में किये गए स्वर्णिम योगदान को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इसके बाद एक एक कर डीसीए के कलाकारों आरडी बर्मन द्वारा संगीत निर्देशन में फिल्माई गयी गानों को गाया गया। कुल 20 गाने कलाकारों के द्वारा पेश की गई। कोरोना के कारण सभी कलाकारों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम पेश किया। वहीं कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीवी मीडिया के फेसबुक पेज के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया गया। कार्यक्रम के अंत में रेलकर्मियों व डीसीए के कलाकारों द्वारा निरवर्तमान चक्रधरपुर रेल मंडल के एपीओ चितरंजन कुमार को विदाई दी गयी। उन्हें गुलदस्ता और यादगार स्वरूप एक भेंट प्रदान की गई। मालूम रहे कि चितरंजन कुमार का रांची तबादला हो गया है। वे काफी समय से चक्रधरपुर रेल मंडल में सेवा देते रहे। चितरंजन कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरन डीसीए के कलाकारों को हमेशा प्रोत्साहित किया। यही वजह रही कि उन्होंने डीसीए के कार्यक्रम में कलाकारों के साथ समय बिताया और विदाई ली। इस खास कार्यक्रम में गीत गाने वाले कलाकारों में रेलकर्मी राजेश कुमार, राजीव शुक्ला, रामु शर्मा, मंतोष डे, रोशन लाल लोहार, चंद्रभान गोंसाई, मनीषा चक्रवर्ती, चुमकी, डी चौधरी आदि शामिल थे।