रेल खबर।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा पहली बार विशाल रक्तदान अभियान का आयोजन किया गया। आरपीएफ स्थापना दिवस पर इस विशाल रक्तदान अभियान के दौरान 17 और 20 सितंबर, 2022 को 3946 आरपीएफ कर्मियों ने रक्तदान अभियान में भाग लिया।
20 सितंबर 2022 को रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस और राष्ट्रीय रेशम दिवस के अवसर पर, रेल और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शन विक्रम जरदोश ने लखनऊ में जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी में परेड की सलामी ली। इसके बाद, राज्य मंत्री ने रेलवे सुरक्षा विशेष बल, लखनऊ की तीसरी बटालियन के परिसर में प्रशिक्षण केंद्र / सामान्य सुविधा केंद्र के निर्माण की घोषणा की। इनके निर्माण के लिए कुल 3.00 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने डिजाइन और प्रौद्योगिकी विकास कार्यशाला का भी उद्घाटन किया, प्रशिक्षु कारीगरों के साथ बातचीत की और उन्हें पहचान पत्र वितरित किए। इस अवसर पर आरपीएफ के महानिदेशक श्री संजय चंदर एवं वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।