जमशेदपुर : मालगाड़ी ट्रेन दुर्घटनाओं के बाद इसपर रोक लगाने के उद्देश्य से साऊथ इस्टर्न रेलवे की ओर से रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य रविवार से युद्ध स्तर पर शुरू कराया गया है। कोलकाता गार्डेन रिच से आदेश आने के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के साथ-साथ आद्रा, खड़गपुर और रांची रेल मंडल में भी कार्य कराए जा रहे हैं।
नॉन इंटरलॉकिंग, सिगनल व टेलीकॉम डिपार्टमेंट भी हो रहा अपडेट
रेलवे की ओर से नॉन इंटरलॉकिंग, सिगनल और टेलीकॉम डिपार्टमेंट को भी अपडेट करने का काम किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
महत्वपूर्ण स्टेशनों पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा
रेलवे की ओर से साऊथ इस्टर्न रेलवे के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाने का निर्णय लिया गया है। इस काम को भी समय रहते रेलवे की ओर से पूरा करने का काम किया जाएगा।
रेलवे स्टेशनों में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा
रेलवे की ओर से सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा भी देने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा भी रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का काम किया जाएगा। यहां पर किसी तरह की दुर्घटना नहीं हो इसके लिए खास उपाए किए जा रहे हैं।