Jamshedpur : पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में भारत भवन के पास फकीर मोहल्ला में रेल अंडरपास निर्माण का कार्य मंगलवार को जोरशोर से शुरू हुआ. अंडरपास निर्माण में दो 140 टन क्रेन और चार जेसीबी मशीन सहित अन्य मशीन की मदद ली गयी. इस कार्य में सैकड़ों रेलकर्मी, ठेका मजदूर लगाये गए. वहीं मौके पर रेल अधिकारी और ठेकेदार भी मौजूद रहे. अंडरपास निर्माण के कारण दोपहर के बाद चक्रधरपुर स्टेशन में ट्रेनों का परिचालन ठप्प पड़ गया. आठ यात्री ट्रेनें रद्द रही. वहीं निर्माण कार्य को देखने के लिए कार्यस्थल पर लोगों की भीड़ भी मौजूद रही. दोपहर साढ़े 11 बजे अंडरपास निर्माण के लिए प्लान के मुताबिक रेलवे के द्वारा 6 घंटे का ब्लॉक लिया गया. उसके बाद तेजी से अंडरपास निर्माण के लिए रेल पटरी के नीचे खुदाई का काम शुरू हुआ. साथ ही अप और डाउन लाइन को भी काटकर अलग कर दिया गया. (नीचे भी पढ़ें)
फिर अप और डाउन लाइन में दो टावर कार पहुंची. टावर कार में मौजूद रेल कर्मियों ने आधे घंटे में ओएचई ट्रेक्शन पॉवर तार को ढीला कर पटरी से दूर कर दिया. इसके बाद चार जेसीबी मशीन की मदद से तेजी से मिट्टी की खुदाई की गयी. खुदाई के बाद अंडरपास के लिए सबसे पहले बड़े बड़े आरसीसी स्लैब को गड्ढे में डाला गया. इसके बाद एक एक कर 18 आरसीसी ब्लॉक्स को गड्ढे में डाला गया. अंडरपास निर्माण का यह कार्य युद्धस्तर पर दोपहर से लेकर लगातार देर शाम तक चला. इस अंडरपास को पूरा होने में एक से डेढ़ महीने का वक्त लगने की बात कही जा रही है. क्योंकि अंडरपास का फिनिशिंग वर्क, गार्ड वाल, जल निकासी, अप्रोच रोड निर्माण कार्य भी किया जायेगा. बहरहाल लोगों में अंडरपास निर्माण से खुशी का माहौल है. उनका कहना है कि अंडरपास के बनने से अब लोगों को जान जोखिम में डालकर रेल पटरी को पैदल या साइकिल लेकर पार नहीं करना पड़ेगा. इसका ज्यादातर लाभ बच्चे, बूढ़े, बीमार, छोटे वाहन और ठेला चलाने वालों को होगा. जिन्हें रेलवे ओवर ब्रिज को पार करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.