पूर्वी सिंहभूम : पोटका के हल्दीपोखर स्टेशन के हाता स्थित विद्या भारती स्कूल के पास रेलवे की ओर से बनाया गया अंडरपास इन दिनों लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है. लोगों को लग रहा था कि इससे अब राहत मिलने वाली है, लेकिन रेलवे ठेकेदार की ओर से घटिया स्तर का कार्य किए जाने के कारण ढलाई वाली सड़क की गिट्टी उखड़ रही है और इसका पाउडर प्रदूषण का दावत दे रहा है.
अंडरपास से होकर विद्या भारती इंग्लिश स्कूल, नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल, गिरी भारती हाई स्कूल और प्लस टू विद्या निकेतन उच्च विद्यालय के हजारों बच्चे, स्थानीय लोग और अभिभावक आना-जाना करते हैं.
क्या कहते हैं अंकुश मंडल
अंकुश मंडल का कहना कि अंडरपास का उद्घाटन के साथ ही कई बार शिकायत करने के बाद ठेकेदार की ओर से जगह-जगह मरम्मती की गई थी. बावजूद ढलाई सही तरीके से नहीं होने के कारण अब गिट्टी भीतर से झांकने लगी है. सीमेंट का डस्ट पाउडर बनाकर प्रदूषण को आमंत्रण कर रहा है. ऐसे में स्कूल आने-जाने वाले छोटे बच्चों को तो भारी परेशानी हो हो रही है.
200 मीटर यात्रा में घुटन का अहसास
स्कूली बच्चे नाक और मुंह पर रूमाल रखकर अंडरपास को पार करते हैं. धूल के कारण दिन में ही अंडरपास का एरिया धुंधला नजर आता है. लोगों का कहना है कि 200 मीटर यात्रा करने में ही घुटन का अहसास होता है.
घटिया निर्माण कार्य रेलवे पर लगा रहा धब्बा
रेलवे ठेकेदार की ओर से जिस तरह का घटिया कार्य अंडरपास की ढलाई में किया गया है उससे रेलवे को ही धब्बा लग रहा है. लोगों का साफ कहना है कि कार्य निम्न स्तर का कराया गया है. कई बार सड़क की सफाई भी की गई है. बावजूद गिट्टी का उखड़ना बदस्तूर जारी है. बच्चों के अभिभावकों को चिंता सता रही है कि कहीं बच्चे इस उड़ती धूल से गंभीर बीमारी का शिकार ना हो जाएं.