जमशेदपुर।
टाटानगर की सभी रेलवे कॉलोनियों को आधुनिक बनाया जाएगा. उक्त बातें सहायक मंडल अभियंता (वन) एचपी सतपत्ति ने ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे टाटानगर शाखा के पदाधिकारियों के साथ सहायक मंडल अभियंता (वन) की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंस्ट्रक्शन के रेस्ट हाउस सभागार में शनिवार को संपन्न हुई. संघ के दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित उक्त बैठक में टाटानगर रेलवे कॉलोनियों में व्याप्त समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई.
टाटानगर स्थित रेलवे कॉलोनी बागबेड़ा, ट्रैफिक, गोलपहाड़ी, खासमहाल, कैरेज एवं लोको रेलवे कॉलोनी के रेलवे आवासों पर पानी का ओवर हैड टैंक लगाने, रेलवे क्वार्टर के क्षतिग्रस्त आउटलेट पाइप की मरम्मत करवाना, रेलवे क्वार्टरों के छत से पानी के रिसाव से बचाव के लिए मोपलाई करवाना, आवासों के ऊपर के उग आए झाड़ियों को कटवाना, सभी रेलवे क्वार्टरो का समय पर रंग रोगन करवाना, आवश्यक स्थानों पर कूड़ा दान बनवाना, मेडिकल डिपार्टमेंट के सहयोग से कूड़ा दान का नियमित साफ-सफाई करवाना, रेलवे कॉलोनी के टूटे हुए सड़कों का मरम्मत करवाना, रेलवे कॉलोनी स्थित ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त करना, रेलवे क्वार्टर से सड़क तक पाथ-वे बनवाना, कॉलोनीओ को चार दिवारी से घेरवाना, बागबेड़ा स्थित बाल उद्यान का मरम्मत करवाना, रेलवे कॉलोनी का पानी का बहाव केंद्रीय विद्यालय के परिसर की ओर होने के कारण होने वाली समस्याओं का समाधान करवाने के अलावे ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे टाटानगर शाखा की समुचित मरमत्ती करवाने का निर्णय लिया गया.
ये थे उपस्थित
बैठक में टाटानगर शाखा अध्यक्ष अजय शर्मा, शाखा सचिव मुद्रिका प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष बीके ठाकुर, संयुक्त सचिव नीलसन प्रधान, टाटानगर शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन साहू, सचिव पंकज शर्मा, उपाध्यक्ष विजेंद्र साव, मनोज कुमार शाह, संजीव कुमार संजवाल, प्रदीप कुमार यादव, वरुण कुमार, संजीव कुमार, सूरज कुमार, हीरालाल सिंह, राहुल कुमार, प्रदीप प्रसाद, दिलीप कुमार प्रधान, मुन्ना कुमार, वीरेंद्र कुमार एवं वरुण प्रसाद उपस्थित थे.