कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआरएम विजय कुमार साहू ने मंडल के तमाम रेल कर्मचारी और अधिकारीयों को बेहतर कार्य से रेल मंडल के प्रगति में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा की रेल मंडल नित दिन प्रगति कर रहा है. मंडल के द्वारा लगातार माल ढुलाई में वृद्धि की जा रही है. मंडल ने इस वर्ष रिकोर्ड तोड़ कोयले की ढुलाई की है. जिससे राजस्व में भारी इजाफा हुआ है. यह सब कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार रेलकर्मी और अधिकारीयों के बदौलत हुआ है. उन्होंने सभी रेल कर्मियों को बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किया. डीआरएम ने कहा की मंडल में आधारभूत संरचना का तेजी से विकास किया जा रहा है. फलस्वरूप रेल परिचालन में होने वाली समस्याएं दूर हो रही है और ट्रेनों की रफ़्तार पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गयी है. इसी रफ़्तार के साथ मंडल भी तेजी से प्रगति कर रहा है.
समारोह में मंडल के एकांउटस विभाग को 10, कमर्शियल विभाग को 13, शिक्षा विभाग को 4, इलेक्ट्रीकल जनरल विभाग को 16, इलेक्ट्रीकल (ओपी)विभाग को 58, इलेक्टीकल टीआरडी विभाग चक्रधरपुर को 9 सहित अन्य विभागों के रेल कर्मचारियों को डीआरएम अवार्ड प्रदान किया गया। डीआरएम विजय कुमार साहू ने समारोह में मंडल में कार्यरत 395 रेलकर्मियों के बीच पांच लाख रूपये डीआरएम अवार्ड के रूप में प्रदान किया. अवार्ड प्राप्त करने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के झारखण्ड ओडिशा के विभिन्न स्टेशनों से रेल कर्मी चक्रधरपुर पहुंचे थे. मौके पर सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरिताश ने पुरस्कार पाने वाले सभी रेलकर्मियों का हौसला बढ़ाया.
ReplyForward
|