जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित इलेक्ट्रिक लोको शेड के रेल कर्मचारी शिव शंकर बेरा (45) की शंटिंग इंजन की चपेट में आने से शुक्रवार की सुबह मौत हो गई. घटना रेलवे लोको फाटक के पास की है. सूचना पर सीनियर डीईई विनोद कुमार समेत अन्य रेल अधिकारी और यूनियन के नेता घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी रेल कर्मचारी को तत्काल इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल लेकर गए थे.
घटना के बाद रेल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर ईलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. इसके पहले भी इस तरह की घटना लोको रेलवे फाटक और लोको शेड में हो चुकी है.