Home » Chakradharpur : निजी अस्पताल में कोरोना का ईलाज कराने वाले रेलकर्मी और उनके आश्रितों को मिलेगा एक लाख का ऋण, मेंस कांग्रेस के प्रयास के बाद स्टाफ बेनिफिट फंड से मिलेगा आर्थिक लाभ
Chakradharpur : निजी अस्पताल में कोरोना का ईलाज कराने वाले रेलकर्मी और उनके आश्रितों को मिलेगा एक लाख का ऋण, मेंस कांग्रेस के प्रयास के बाद स्टाफ बेनिफिट फंड से मिलेगा आर्थिक लाभ
Chakradharpur : साऊथ ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस का प्रयास सफल हुआ। अब कोरोना पीड़ित रेलकर्मी और उसके परिजनों को प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना का करने के एवज में स्टाफ बेनिफिट फंड से एक लाख रूपये का ऋण मिलेगा। मेंस कांग्रेस के द्वारा लगातार इसको लेकर रेल प्रशासन से चर्चा की जा रही थी ताकि कोरोना काल में कोरोना से पीड़ित रेलकर्मियों को कुछ आर्थिक लाभ मिल सके। आख़िरकार मेंस कांग्रेस का यह प्रयास अब जाकर सफल हुआ है। मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने निजी अस्पतालों में कोरोना का ईलाज करने वाले रेलकर्मी और उनके आश्रितों को इसका लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने आहर्ता रखने वाले रेलकर्मियों को जल्द से जल्द आवेदन कर स्टाफ बेनिफिट फंड से आर्थिक सहयोग लेने का आग्रह किया है।
मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा
रेलवे ने जारी किया पत्र
दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय कार्मिक पदाधिकारी द्वारा 28 सितम्बर को इस सन्दर्भ में एक पत्र जारी किया गया है। तीन पन्नों के इस पत्र में आदेश पत्र के साथ-साथ ऋण आवेदन पत्र का प्रारूप भी दिया गया है। वरीय कार्मिक पदाधिकारी द्वारा जारी इस पत्र में कहा गया है की कोरोना से पीड़ित रेलकर्मी या फिर उसके आश्रित जिन्होंने निजी अस्पतालों में कोरोना का ईलाज करवाया है वे एक लाख रुपये तक का ऋण स्टाफ बेनिफिट फंड से ले सकते हैं।
ऋण लेने के लिए करना होगा आवेदन
स्टाफ बेनिफिट फंड से ऋण लेने के लिए आवेदक रेलकर्मी को आवेदन पत्र के प्रारूप को भरकर जरुरी दस्तावेजों के साथ संलग्न कर अपने विभाग के अधिकारी या एचओडी को प्रेषित करना होगा। इसके बाद आपके आवेदन सीनियर डीपीओ के द्वारा डीआरएम, सीडब्ल्यूएम और पीसीपीओ के पास स्वकृति के लिए भेजे जायेंगे। ऋण की वसूली रेलकर्मी ज्यादा से ज्यादा 25 किश्तों में कर सकेंगे। ऋण लेने वाले रेलकर्मी की अगर मौत हो जाती है तो ऋण की वसूली नहीं की जाएगी। ऋण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर रखी गयी है।