चक्रधरपुर : रेल मंडल मुख्यालय में धूम-धाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न विभागों के पूजा पंडालों में कई कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इसी क्रम में चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में स्थित क्रू एंड गार्ड लॉबी कार्यालय परिसर में आयोजित विश्वकर्मा पूजा पंडाल में बुधवार शाम को चक्रधरपुर के डीसीए (चक्रधरपुर कल्चरल एसोसिएशन) के द्वारा रंगारंग गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. र्यक्रम में रेलकर्मी उनके परिजनों व उनके बच्चों के द्वारा भाग लिया गया. सभी ने एक-से-बढ़कर एक गीत-संगीत और नृत्य पेश कर समा बांध दिया. कार्यक्रम रात के 11 बजे तक चला.
बच्चों में था गजब का उत्साह
कार्यक्रम की शुरुआत भजन से शुरू की गयी और इसके बाद पुराने फ़िल्मी गीतों से लेकर नए तड़कते-भड़कते फिल्मी गीत गाकर कलाकारों ने दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया. संगीत संध्या का जमकर लोगों ने लुत्फ उठाया. रेलकर्मियों के बच्चों को भी इस संगीत संध्या के मंच पर अपनी संगीत और नृत्य कला कौशल को दिखाने का पूरा अवसर मिला. बच्चों में भी इस कार्यक्रम में गजब का उत्साह और जोश देखा गया.
नए कलाकारों को भी दिया गया मौका
इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से डीसीए का भी प्रयास रहता है. चक्रधरपुर रेल मंडल सहित क्षेत्र के नए उभरते कलाकारों को मंच देकर उनकी कला को संवारने का मौका दिया जाये. इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को आयोजन समिति के द्वारा उपहार देकर सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए लोगों की भीड़ मंच के सामने जमा रही. कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयोजक क्रू एंड गार्ड लॉबी पूजा कमेटी और डीसीए का खास योगदान रहा. जिन कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम पेश किया गया उनमें रामू शर्मा, श्रेया दत्ता, प्रतिष्ठा मजुमदार, मंतोष डे, शिव कुमार, रामू, राजेश सिंह, सेमी, सोनल भौमिक प्रमुख रहे. मंच का संचालन राजन नायर और राजेश सिंह के द्वारा किया गया.