जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के रेल कर्मचारी अब कैंसर का इलाज मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल में करवा सकते हैं. इसके लिये हरी झंडी मंगलवार की सुबह 10 बजे ही दी गयी है. इस दिशा में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से पहल की गयी थी. इस मांग को मेंस कांग्रेस ने टाटानगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चक्रधरपुर मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और फाइनेंस के सीनियर डिविजनल फाइनेंस मैनेजर तक उठायी थी. इसको लेकर संयुक्त रूप से बैठक भी की गयी थी. इसके बाद ही इस मांग पर अमल करने का काम किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुबह 10 बजे ही पारा पहुंचा 41.4 डिग्री
दो माह से परेशान थे रेल कर्मचारी
दो माह से रेल कर्मचारियों के लिये इस सुविधा को बंद कर दिये जाने से उन्हें खासा परेशानी हो रही थी. उन्हें अपने निजी खर्च पर ही इलाज कराने की मजबूरी थी. अब 60 दिनों के बाद एक बार फिर से रेफरल की सुविधा बहाल कर दिये जाने से रेल कर्मचारियों की समस्या का समाधान हो गया है. इस सेवा को सेवारत रेल कर्मचारी के साथ-साथ रिटायर रेल कर्मचारी भी उठा सकते हैं.
रेलवे ने जमा कराया है 10 लाख रुपये- शशि मिश्रा
चक्रधरपुर रेल मंडल मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि कुमार मिश्रा ने बताया कि मेहरबाई अस्पताल में कैंसर का इलाज फिर से शुरू कराने के लिये रेलवे की ओर से 10 लाख रुपये जमा कराया गया है. इसको लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से भी कुछ नया सर्कुलर आया है. कैंसर का इलाज काफी महंगा होने के कारण रेल कर्मचारियों को ज्यादा परेशानी हो रही थी. अब उनकी समस्या का समाधान मेंस कांग्रेस की ओर से कर दिया गया है. जो रेल कर्मचारी पूर्व में निजी खर्च पर इलाज करा चुके हैं उनका रुपये भी वापस दिलाने का प्रयास मेंस कांग्रेस की ओर से किया जायेगा. शशि मिश्रा ने इसके लिए टाटानगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संतोष कुजूर का आभार व्यक्त किया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा उपद्रव के एक माह बाद चढ़ा राजनीति का पारा