चाईबासा : रेल यात्रियों की घटती संख्या को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 58103 व 58104 टाटानगर बड़बिल पैसेंजर तथा ट्रेन नंबर 02211 व 02212 संतरागाछी पुरूलिया हावड़ा रूपासी बंगला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर के दौरान पैसेंजर ट्रेनों में बेहद कम यात्री सफर कर रहें है। इसके कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिख कर कुछ स्पेशल एक्सप्रेस तथा पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने की मांग की थी। जिसके फलस्वरूप रेलवे बोर्ड ने टाटानगर बड़बिल पैसेंजर तथा संतरागाछी पुरूलिया हावड़ा रूपासी बंगला स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। ज्ञात हो कि कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए झारखंड, बंगाल तथा ओडिसा राज्य में लॉकडाउन लगा हुआ है। कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला चल रहा है। इसलिए ज्यादातर लोग अपने घरों में हैं और ट्रेनों का सफर नहीं कर रहे हैं। इसी वजह से रेलवे ने उन ट्रेनों को कैंसिल करना शुरू कर दिया है, जिन पर बेहद कम यात्री सफर रहे हैं।