Jamshedpur : टाटानगर के आरपीएफ जवानों पर युवकों से हमला करवाने के आरोपी टीटू शर्मा के रेलवे इंजीनियरिंग कालोनी स्थित (कब्जा वाले) क्वार्टर को आरपीएफ ने मंगलवार को तोड़ दिया। इस मामले में रेलवे एक्ट के तहत केस भी दर्ज किया गया है। चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ओंकार सिंह के आदेश पर रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से घर को ध्वस्त किया गया। वैसे सोमवार को आरपीएफ की टीम ने इस घर के सारे सामानों को जब्त किया था। बता दें कि शुक्रवार को रेलवे कॉलोनी में डीजे बजाकर हंगामा करने वालों को रोकने गए आरपीएफ जवानों पर नशे में धुत कुछ युवकों ने हमला कर दिया था। इस घटना में एक एएसआई व एक सिपाही को चोटें आई थी। बाद में आरपीएफ ने युवकों को खदेड़कर पीटा था और तीन लोगों को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट के चाईबासा रेलवे कैंप कोर्ट में पेश किया था। आरपीएफ के इस अभियान के बाद से रेलवे की जमीन व क्वार्टर पर कब्जा करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है। अभी टीटू शर्मा के सहयोगियों की शिनाख्त की जा रही है ताकि उनके यहां भी अभियान चलाया जा सके। मालुम हो कि टीटू शर्मा पर पूर्व में कई अपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल वह झामुमो में शामिल होकर ओडिशा के रायरंगपुर में सक्रिय है।
ट्रेन लाइटिंग डिपार्टमेंट मुख्य अड्डा
टीटू शर्मा रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन लाइटिंग डिपार्टमेंट के पास ही अपना मुख्य अड्डा बनाए हुए था। यहीं पर दुर्गा पूजा मैदान है। यहीं पर साथियों के साथ उसकी बैठकी लगती है।